Darbhanga अभाविप, MLSM College के अध्यक्ष बनें मोनू, आदर्श मंत्री

spot_img

Published:

spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा की एमएलएसएम कॉलेज इकाई का पुनर्गठन कॉलेज परिसर में किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर, विभाग संयोजक राहुल सिंह, शोध प्रमुख वागीश झा, नगर मंत्री अमित शुक्ला उपस्थित रहे।

सर्वसम्मति से कॉलेज इकाई अध्यक्ष के रूप में मोनू कुमार को दायित्व दिया गया। अध्यक्ष ने इकाई विस्तार करते हुए कॉलेज उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, रतना प्रिया,कॉलेज मंत्री के रूप में आदर्श कुमार, कालेज सह मंत्री श्रुति सिंह, नीरज कुमार सिंह, रवि कुमार एवम अंकित आर्यन को दायित्व दिया गया।

एसएफडी प्रमुख कन्हैया कुमार, सह प्रमुख मयंक झा, एसएफएस प्रमुख काजल कुमारी, सह प्रमुख प्रियांशु राज,राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख तुलसी कुमारी विज्ञान विभाग प्रमुख, नैंसी कुमारी, एनएसएस प्रमुख सुरभि कुमारी, खेल गतिविधि प्रमुख अमन कुमार, एनसीसी प्रमुख सत्यम कुमार सहित 38 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।

कॉलेज कार्यकारिणी के रूप में विकाश कुमार सीताराम यादव, सिद्धार्थ कुमार, प्रिया कुमार, प्रीति कुमारी, मोनू कुमार, रूपेश कुमार, मनीषा कुमारी, खुशबू कुमारी, छोटी कुमारी , ब्यूटी कुमारी , राखी कुमारी, निशा कुमारी, मनीषा कुमारी, सीताराम यादव, रितिक यादव, शेख कुमार, रवि कुमार, प्रियांशु राज, प्रियांशु राज, कन्हैया ठाकुर, अविनाश कुमार, अंकित कुमार, हिमांशु कुमार, सोनू कुमार, शिवनाथ कुमार, सचिन कुमार मंडल, निखिल कुमार, निखिल कुमार, बिलास कुमार, सुबोध कुमार, सोनू कुमार, सत्यम कुमार, इत्यादि रोहन कुमार,मुकेश कुमार, सोनू कुमार सहित दर्जनों को दायित्व दिया गया।

मौके पर संबोधित करते हुए अभाविप के प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर के कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अखिल भारतीय छात्र संगठन के रूप में समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया।

आज इसी का परिणाम है की परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, आप जैसे सैकड़ों कार्यकर्ता के बदौलत आज समाज में एक अलग पहचान लेकर काम करती है,यहां गुरू– शिष्य परंपरा का निर्वहन किया जाता है, यहां कार्यकर्ताओं को पद नही दायित्व दिया जाता है।

विभाग सह संयोजक राहुल सिंह ने कहा की दलगत राजनीति से ऊपर रहकर रचनात्मक दृष्टिकोण से सभी विषयों को देखने वाला यह छात्र संगठन छात्रों के सम्मुख देश को सर्वोपरि रखने का पक्षधर है।

यही कारण था कि विद्यार्थी परिषद ने विगत कई वर्षों से अपने सारे कार्यक्रमों, आंदोलनों, माँगों एवं सभी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों का संचालन निरंतर इसी दिशा में जारी रखा। शोध प्रमुख वागीश झा ने विद्यार्थी परिषद के महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उसने देश को एक ऐसा छात्र संगठन प्रदान किया, जो अनेक वर्षों की साधना में तपकर तैयार हुआ है।

नगर मंत्री अमित शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों का ऐसा संगठन, जो लगातार कई युवा पीढ़ियों को देश एवं समाज के प्रति जागृत करता आया तथा भविष्य की पीढ़ियों के साथ चलकर, उन्हें भी ऐसी प्रेरणा कार्य का अवसर देने की क्षमता रखता है, आज परिषद के कार्यकर्ता सामाजिक क्षेत्र से लेकर शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे है।

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें