Darbhanga CM College में होगा छात्र आंदोलन, MSU में @200 न्यू मेंबर की एंट्री,

spot_img

Published:

spot_img

मुख्य बातें: सीएम कॉलेज में एमएसयू के सदस्यता अभियान में जुड़े सैकड़ों छात्र-छात्राएं, 200 के करीब में छात्रों ने लिया प्राथमिक सदस्यता, जल्द होगा सीएम कॉलेज इकाई का गठन, छात्र हित के विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज में शुरू किया जाएगा आंदोलन

दरभंगा, देशज टाइम्स। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सीएम आर्ट्स कॉलेज अध्यक्ष रजत रंजन के नेतृत्व में शुक्रवार को सदस्यता अभियान सीएम कॉलेज परिसर में चलाया गया।

इसमें एमएसयू के वरिष्ठ छात्र नेता अमन सक्सेना व अभिषेक कुमार झा ने छात्रों के बीच अपने विचार रखते हुए लगभग 200 छात्रों को संगठन का सदस्यता ग्रहण करवाया। इस बाबत छात्र नेताओं ने कहा कि एक तरफ 75% क्लास रेगुलर कर दिया गया हैं।

वहीं, छात्रों के लिए किसी भी तरह का सुविधा किसी भी कॉलेज में उपलब्ध नहीं हैं छात्र छात्रा सेकरों किलोमीटर दूर से रोजाना क्लास करने आ रहे हैं ऐसे में छात्रों के लिए बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध होना अत्यंत आवश्यक था। लेकिन इन छात्रों के समस्या को देखने वाला कोई नहीं हैं।

गरीब वर्ग के छात्र प्राइवेट लॉज में जैसे तैसे रहकर अपना पढ़ाई पूरा कर रहे हैं। कई ऐसे छात्र हैं, जो पैसा के अभाव में रोजाना सेकरों किलोमीटर दूर से कॉलेज आ रहे हैं, जिसे देखने वाला यहां कोई नहीं हैं कॉलेज में छात्र सुविधा का भी घोर अभाव है।

एक साजिश के तहत विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज तक छात्र संघ का चुनाव बंद कर दिया गया हैं जबकि छात्र संघ का चुनाव छात्रों का अधिकार हैं जो छात्रों के निजी अधिकार की बात करता हैं आज कॉलेज में प्रिंसिपल प्रथा लागू हैं।

विश्वविद्यालय में वीसी प्रथा लागू हैं जहाँ छात्र हित का किसी तरह का बात नहीं हो रहा हैं इसी के खिलाफ मिथिला स्टूडेंट यूनियन पिछले 8 सालों से संघर्ष करता आ रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए संगठन ने विभिन्न कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

इसके तहत आज सीएम कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया गया। इसमे बड़े तादाद में छात्रों ने अपनी समस्या बताते हुए संगठन का सदस्यता ग्रहण किया है। एमएसयू के छात्र नेता अनीश चौधरी और नारायण मिश्रा ने कहा कि जल्द ही संगठन की ओर से सीएम कॉलेज इकाई का घोषणा किया जाएगा।

इसके बाद कॉलेज में छात्र-संघ चुनाव बॉयज हॉस्टल गर्ल्स हॉस्टल ई-लाइब्रेरी कैंटीन शुद्ध पेय जल की सुविधा अवैध वसूली असामाजिक तत्व का कॉलेज परिसर में प्रवेश बंद एससी एसटी वर्ग के छात्र और सभी वर्गो के छात्राओं से जबरन पैसा वसूली समेत अन्य मांगों को लेकर जल्द आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।

यह अभियान छात्र आंदोलन को एक नया रूप देने का काम करेगा विभिन्न कॉलेज में टीम निर्माण कर कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक आंदोलन की शुरूआत की जायेगी। सदस्यता अभियान में छात्र काफी उत्सुकता से जुड़ रहे है।

क्योंकि छात्रों के सुविधा के लिए छात्र संगठन ही एक मात्र विकल्प बचा हैं जिसे एमएसयू अपने कन्धा पर इसे लेने का काम कर रहा है। इस अभियान में शिवम, साहिब, अतलत, अभिषेक, राजाबाबू, पिंटू, अंकित, सत्यम, मो. तौहीद, चन्दन, राहुल, निशु, संदीप, मनीष, विकास गुप्ता, गौसिया परवीण, दीपक, सत्यम, नीतीश, रजनीश, चंदन झा, अनीशा, शीतल, जूही साह, गुंजा कुमारी समेत सैकड़ों छात्रों ने संगठन का सदस्यता ग्रहण किया।

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें