लापरवाह 16 थानाध्यक्षों, ओपी अध्यक्षों, पुलिस शिविर प्रभारियों और अनुसंधानकों के वेतन पर लगी रोक

spot_img

Published:

spot_img

सहरसा के पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सोलह पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। साथ ही उन्हें सुधर जाने की हिदायत दी है।

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सोलह पुलिस अधिकारियों के वेतन रोक दिए हैं। उन्होंने सख्त आदेश उन सोलह अधिकारियों सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, अपर थानाध्यक्ष सौरबाजार राजेश कुमार, ओपी अध्यक्ष पतरघट ज्ञानानन्द अमरेन्द्र, पुलिस शिविर प्रभारी बैजनाथपुर संजय दास, थानाध्यक्ष बिहरा अकमल हुसैन, थानाध्यक्ष महिषी शिवशंकर कुमार, थानाध्यक्ष नवहट्टा सरोज कुमार, थानाध्यक्ष बनगांव विनोद कुमार, थानाध्यक्ष सलखुआ गुड्डू कुमार शामिल हैं। इनके अलावा थानाध्यक्ष बसनही अविनाश कुमार, बैजनाथपुर थाना पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, बिहरा थाना पुलिस अवर निरीक्षक रामव्रत प्रसाद, सौरबाजार थाना पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, सदर थाना पुलिस अवर निरीक्षक सुशील कुमार मरांडी, बिहरा थाना पुलिस अवर निरीक्षक चन्द्रशेखर तांती और महिषी थाना पुलिस अवर निरीक्षक सत्यजीत फौजदार को देते हुए अगले आदेश तक उनका वेतन रोक दिया है।

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने उन्हें सुधरने की हिदायत देते हुए कहा है कि पिछले कई महीनों से लंबित कांडों के निष्पादन में आप सबों की गैरजिम्मेदाराना हरकत और बरती गयी लापरवाही व शिथिलता के लिए आप सभी थानाध्यक्षों, ओपी अध्यक्षों, पुलिस शिविर प्रभारियों एवं अनुसंधानकों का वेतन बंद करने का आदेश देना पड़ा है। अपने आचरण में सुधार लाएं और कर्तव्यनिष्ठ बनें। इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप है।

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें