BSEB 2025 Matriculation Exam: मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, जानिए कब तक ऑनलाइन कर सकेंगे अप्लाई

spot_img

Published:

spot_img

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार 9वीं क्लास में दाखिला लिये बच्चे अपने स्कूल के माध्यम से बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com की मदद से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

बच्चों के पास सेकेंडरी यानी 2025 बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 14 जुलाई तक अप्लाई करने का मौका है। BSEB ने सभी स्कूल्स के प्रिंसिपल या प्रमुख से अनुरोध किया है कि वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसे बच्चों से सही तरीके से भरवाएं।

इसको लेकर Bihar School Examination Board ने स्पष्ट कर दिया है कि केवल मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस दौरान छात्र की उम्र 14 साल से कम होनी चाहिए। यह BSEB 9th Registration 2023-2025 प्रक्रिया ऑन लाइन होगी। इसके लिए BSEB 9th Registration Form स्कूल के प्राचार्य की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।

इसमें 9वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह बीएसईबी 9वीं रजिस्ट्रेशन 2023-2025 प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। यह रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई 2023 तक होगा। इस दौरान छात्र की उम्र 14 साल से कम होनी चाहिए। यह रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई 2023 तक होगा।

इसके लिए फार्म स्कूल के प्राचार्य की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूल के प्रिंसिपल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद फिर उस फॉर्म का प्रिंट लेकर स्टूडेंट्स को देना होगा, स्टूडेंट्स को अच्छी तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर वापस अपने स्कूल में जमा करना होगा।

बिहार बोर्ड 2025 मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन, ई-चालान और NEFT के माध्यम से किया जा सकता है। सबसे अहम बात ये है कि इस परीक्षा में वहीं बच्चे शामिल हो सकेंगे। जिनकी निर्धारित तारीख से न्यूनतम आयु 14 साल होगी।

इस साल बिहार बोर्ड ने व्यावसायिक शिक्षा के तहत अध्ययन के 8 नए सब्जेक्ट यानी सेक्टर को शामिल किया है। इसमें सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड H/W, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एंड IT/ITes सेक्टर शामिल है।

इसके बाद स्कूल स्टूडेंट की ओर से फॉर्म में भरी गई जानकारी को अपने रिकॉर्ड से मैच कराएंगे। अच्छी तरह तथ्यों की जांच करने के बाद स्कूल्स को ही हर स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करना होगा।

निर्धारित तिथि के बाद रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बीएसईबी ने स्पष्ट कर दिया है कि केवल मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नियमित छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 320 रूपए निर्धारित किया गया है। वहीं स्वतंत्र कोटि के छात्रों को 450 रूपए शुल्क देना होगा।

रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन, ई-चालान और एनईएफटी के माध्यम से किया जा सकता है। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद, बोर्ड छात्रों को तीन बार परीक्षा में बैठने की अनुमति देगा।

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें