NH 57 पर खाई में गिरी कार, युवती की मौत, 3 अन्य जख्मी, इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला कराकर लौट रहा था परिवार

spot_img

Published:

spot_img

मुख्य बातें: झंझारपुर सिमरा एनएच 57 के निकट 20 मीटर नीचे खाई में गिरी कार, एक युवती की मौत, तीन अन्य घायल

झंझारपुर,मधुबनी देशज टाइम्स। झंझारपुर थाना क्षेत्र के सिमरा में एनएच 57 पर देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें कार के नीचे दब कर 20 वर्षीय सोनाली कुमारी की मौत हो गई।

[the_ad id=”84379″] [the_ad id=”84379″]

वहीं, कार चला रहे मृतका के पिता संजय कुमार, मां 40 वर्षीय सोनी कुमारी एवं चचेरी बहन संतोष कुमारी भी जख्मी हुई है।

[the_ad id=”84379″] [the_ad id=”84379″]

घटना के बाद झंझारपुर थाना के गश्ती दल की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर किसी तरह कार के नीचे दबी पड़ी युवती को बाहर निकाला एवं सभी घायलों को झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।

[the_ad id=”84379″] [the_ad id=”84379″]

जहां चिकित्सकों ने युवती सोनाली को मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में बताया गया कि सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड में कार्यरत लिपिक संजय कुमार अपनी भतीजी की मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कराने गए थे।

[the_ad id=”84379″] [the_ad id=”84379″]

उसके साथ उसकी पत्नी व बेटी भी थी। संजय कुमार खुद ड्राइव कर रहे थे।एडमिशन के बाद वे लोग वापस अपने पैतृक गांव भीमनगर जा रहे थे। सिमरा के पास अचानक झपकी आ जाने से अनियंत्रित होकर कार 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

[the_ad id=”84379″] [the_ad id=”84379″]

इलाज कर रहे अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि सोनाली के ब्रेन में काफी चोट लगी थी और गर्दन की हड्डी भी टूटी गई थी। संभवतः इसी कारण से उसकी मौत हुई होगी। झंझारपुर थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है।

[the_ad id=”84379″] [the_ad id=”84379″]
spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें