BJP की कैसी बन रही देश में छवि, प्रशांत किशोर ने कह दी तल्खी वाली बड़ी बात

spot_img

Published:

spot_img

मुख्य बातें: AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान कहा-देश में ऐसी छवि बनती जा रही है कि अगर आप भाजपा के साथ नहीं हैं तो आप पर रेड पड़ेगी, आपको परेशान किया जाएगा

सीतामढ़ी, देशज टाइम्स। बीते दिनों दिल्ली की नई शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया।

ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को अरेस्ट कर लिया। इस पर पत्रकारों को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि जो लोग भी सत्ता में रहते हैं वो इन एजेंसियों, संस्थाओं का दुरुपयोग कम या ज्यादा करते ही हैं।

देश ने पहले भी ये देखा है कांग्रेस के जमाने में भी लोगों ने देखा है। दूसरी बात कि जो गठबंधन की सरकार रही है उस दौरान भी देखा है और वही आज भी देख रहे हैं। जो आदमी सत्ता में रहता है वो कहने के लिए कुछ भी कह ले वो इन संस्थाओं का दुरुपयोग अपने राजनीतिक और व्यक्तिगत लाभ के लिए करता है।

देश में एक छवि ऐसी बनती जा रही है कि अगर आप भाजपा के साथ नहीं हैं तो आप पर रेड पड़ेगी आपको परेशान किया जाएगा।

आप कल तक जिसको चोर बता रहे थे। ईडी रेड कर रही थी। वही आदमी कल भाजपा में शामिल हो रहा है, तो उस पर सारी कार्रवाई रुक जाती है: प्रशांत किशोर

सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जनता को इससे दिक्कत नहीं है कि रेड कहां और किसके यहां हुई। जनता को दिक्कत इस बात से है वही आदमी जब भाजपा के साथ जुड़ जाता है तो रेड बंद हो जाती है।

अगर समान तरीके से किसी भी दल में आपको अगर आपने गलत किया है तो एजेंसी आपकी जांच करना चाहती है या आप पर कार्रवाई होती है तो लोगों को इससे दिक्कत नहीं है लोगों को खुशी ही होगी।

दिक्कत इस बात से है कि जिस आदमी को आप कल तक चोर बता रहे हैं जिसको ईडी रेड कर रही है वही आदमी कल भाजपा में शामिल हो रहा है तो उस पर सारी कार्रवाई रुक जाती है। इससे कहीं न कहीं शक पैदा होता है कि इन एजेंसियों का प्रयोग सिर्फ अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी के खिलाफ हो रहा है।

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें