Madhubani का खुटौना, जहां 57 वर्षों से इंडो-नेपाल बॉर्डर के घोरमोहना में दोनों देशों की एकजुटता में इंद्र पूजनोत्सव की दिख रही अनोखी छंटा

spot_img

Published:

spot_img

मुख्य बातें: लौकहा विधायक ने 7 दिवसीय इंद्र पूजा मेले का फीता काट किया उद्घाटन, नेपाल के एमपी, विधायक व उपमेयर रहे मौजूद, 57 वर्षों से इंडो-नेपाल बॉर्डर के घोरमोहना में दोनों देशों के आपसी सहयोग से किया जाता है इन्द्रपूजनोत्सव सह मेला, देशज टाइम्स फोटो:इन्द्र पूजनोत्सव मेले का उद्घाटन करते लौकहा विधायक व अन्य

खुटौना, मधुबनी देशज टाइम्स। ललमनियां ओपी थाना क्षेत्र के घोरमोहना भारत-नेपाल सीमा स्थित कुर्सन्डी श्री श्री 108 इन्द्र भवन मंदिर में मंगलवार को लौकहा विधायक भारत भूषण

[the_ad id=”84379″] [the_ad id=”84379″]

मंडल, नेपाल से सिरहा जिले के सांसद रमाकांत यादव, नेपाल के विधायक संजय कुमार यादव, तथा उपमेयर नीलम कुमारी ने फीता काट 57 वां इंद्र पूजा मेले का उद्घाटन किया।

[the_ad id=”84379″] [the_ad id=”84379″]

लगातार 57 वर्षों से घोरमोहना के बॉर्डर पर दोनों देशों के नागरिक व राजनेताओं के द्वारा आपसी सहयोग से इंद्र पूजा मेले का आयोजन किया जा रहा।

[the_ad id=”84379″] [the_ad id=”84379″]

इसमें स्थानीय इंडो-नेपाल बॉर्डर के मुस्लिम समुदाय के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान दोनों देशों के अर्धसैनिक बल तथा पुलिस बलों की मौजूदगी रही।

[the_ad id=”84379″] [the_ad id=”84379″]

वहीं, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर दोनों देशों के प्रशासन ने कहा अफवाहों से बचें। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी और उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।

[the_ad id=”84379″] [the_ad id=”84379″]

विधायक ने आयोजनकर्ता को सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि भारत-नेपाल में मैत्री सम्बन्ध के अलावा रोटी बेटी का भी सम्बन्ध है। तो वहीं नेपाल के सांसद और विधायक ने दोनों देशों में इसी तरह के सम्बन्ध बने रहने की प्रार्थना की।

[the_ad id=”84379″] [the_ad id=”84379″]

इस अवसर पर मेला सचिव सरपंच दिलशाद आलम, मुखिया मो. आजाद, मो. रिजवान, मो .जान मंसूरी, मो. मोबिन, नारायण यादव तथा रामनारायण महतो आदि मौजूद थे।

[the_ad id=”84379″] [the_ad id=”84379″]
spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें