सुबह-सुबह हादसे से सिहर उठा Darbhanga का पतोर, काल बनकर आया वाहन, भयावह हादसा, युवकों की टोली को कुचला, 2 भाइयों की मौके पर मौत, 5 युवक गंभीर, 1 पटना रेफर

spot_img

Published:

spot_img

दरभंगा के पतौर ओपी इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मॉर्निंग वॉक से लौट रहे युवकों को वाहन ने रौंद डाला है। इसमें दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं, पांच युवक जख्मी हैं। इन जख्मियों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार, पतोर थाना ओपी क्षेत्र में फेकला-पटोर पथ पर होरालपट्टी गांव के निकट मॉर्निंग वॉक कर सड़क किनारे बैठे आधा दर्जन से अधिक युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। इसमें दो युवकों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई है। वहीं, पांच युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए है।

एक युवक को इलाज के क्रम में पीएम सीएच रेफर कर दिया गया। अन्य घायलो का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। मृतक की पहचान पतोर थाना क्षेत्र रमपुरा निवासी हरेराम मुखिया के पुत्र नीतीश मुखिया 16 वर्ष जबकि सतीश मुखिया 14 वर्ष बताया गया है।

दोनों मृतक आपस में दोनों भाई बताए जाते हैं। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी युवक सुभाष मुखीया के पुत्र राजू मुखिया स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते पतोर थाना व बहादुरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। वही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।

इस संबंध में स्थानीय मो. कादिर ने बताया कि अहले सुबह सभी बच्चे दौड़ लगा रहे थे इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने इन युवकों को रौदते हुए फरार हो गया है। इस घटना में गांव के ही दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी साथी सचिन कुमार ने बताया कि हनलोग गांव के रास्ते पर टहल रहे थे इस दौरान पीछे एक तेज गति टेम्पो सभी को रौंदते हुए भाग गया।

जबतक हम लोग कुछ समझ पाते तबतक दो लडकों की मौत गई थी। जबकि ऑटो वाला फरार हो गया। आस पास के लोगों की मदद से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में पतोर थानाध्यक्ष ने कहा को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं दुर्घटना करने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें