Darbhanga के केवटी में गर्भवती माताओं की एएनसी जांच शिविर

spot_img

Published:

spot_img

केवटी, देशज टाइम्स। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत सोमवार को सीएचसी, केवटी-रनवे में गर्भवती माताओं का एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में प्रखंड की विभिन्न गांवों से पहुंचे 252 गर्भवती माताओं की डा. अमरनाथ कुमार एवं डा. स्वेता ने स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दिया। जबकि हाई रिक्स वाले 24 माताओं को दवा उपलब्ध कराकर उसे सुरक्षित किया गया।

वहीं काउंसलिंग आईसी टीसी काउन्सेलर राजनारायण मिश्रा ने किया। शिविर में एचआईवी ब्लड ग्रुप, आरपीआर हेपेटाइटिस बी, हीमोग्लोबीन, यक्ष्मा, रक्तचाप आदि बीमारियों के अलावा कोविड की भी जांच की गई।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. निर्मल कुमार लाल ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रखंड की गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए इस अवस्था में होने वाली परेशानियों से बचाव के लिए खाना-पान, रहन-सहन एवं पौष्टिक आहार और साफ-सफाई की विस्तृत जानकारी दी।

वहीं समय पर पौष्टिक आहार व आयरन की गोली लेने व समय से सीएचसी आकर चेकअप कराने का भी सलाह दिया। शिविर में बीएचएम दिनेश आनंद,बीसीएम प्रमोद कुमार, एल. टी. सुषमिता राज, बीएचडब्लू दिगंबर यादव व ब्रजमोहन चौधरी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें