Darbhanga के केवटी में बीडीओ रुखसार की जनसंवाद, योजनाओं की दी जानकारी, कहा, उठाएं लाभ

spot_img

Published:

spot_img

केवटी, देशज टाइम्स। प्रखंड के कोयलास्थान पंचायत में मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बीडीओ रुखसार ने की।

पंचायत के बेहटवाड़ा गांव स्थित पंचायत भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों से बीडीओ ने रुबरू होकर उनसे संवाद स्थापित कर जनहित में चलाई जा रही सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जनसंवाद कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तृत रूप से चर्चा की और कहा कि सरकार की ओर से संचालित सभी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और इसका समुचित लाभ आम लोगों को दिलवाना ही मुख्य उद्देश्य हैं।

उन्होंने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पार्ट 1 व 2 की भी विस्तृत जानकारी लोगों को देते हुए सरकार की ओर से संचालित विकास व कल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की। प्रभारी सीओ चंदन कुमार ने अंचल से संबंधित विभिन्न प्रकारों के प्रमाण पत्र को सुगमता पूर्वक प्राप्त करने व अंचल से संबंधित लाभांवित होने के लिए सुगम तरीके के संबंध में जानकारी दी।

बीपीआरओ जय प्रकाश मंडल ने विभागीय योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए इससे लाभ उठाने की अपील की।

सीएचसी, केवटी-रनवे के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. निर्मल कुमार लाल ने सीएचसी में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुखिया संजू देवी के अलावा प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व पंचायत स्तरीय कर्मी एवं जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में पंचायत के लोग मौजूद थे।

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें