Darbhanga के बिरौल का उछटी…मुख्य मार्ग पहुंचने में लगाने पड़ते 3 किमी के फेरे, 2 हजार आबादी का दर्द सुनने की फुर्सत जनप्रतिनिधि और विभाग के पास नहीं

spot_img

Published:

spot_img

उत्तम सेन गुप्ता, बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। विभागीय व्यवस्था की अनदेखी ने बिरौल प्रखंड के उछटी पंचायत के वार्ड संख्या चार के बलरा टोला के सैकड़ों लोगों को एक सड़क तक उपलब्ध नहीं करा सकी है। Report: Uttam Sen Gupta

इस कारण गांव वालों को राज्य मार्ग पर पहुंचने के लिए 200 मीटर के जगह पर तीन किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। हालांकि, यहां सड़क की समस्या को लेकर स्थानीय स्तर पर कई बार आवाज भी उठाया गया है। लेकिन, गरीबों के इस गांव को देखने और इनकी समस्याओं को सुनने की फुर्सत जनप्रतिनिधि और विभाग को कहां मिलती है।

बरसात के मौसम में खासकर रात में घर से बाहर निकलना लोगों के लिए मुसीबत बनी है।यह क्षेत्र समस्तीपुर लोक सभा एवं कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आता है। इसकी आबादी दो हजार है।

स्थानीय लोगों में रंजीत यादव, रामानंद यादव, रंजन यादव, धनेश्वर यादव, नागे यादव, शिवनारायण यादव, छेदी यादव, शिवशंकर मुखिया, धियानी दास, प्रकाश झा सहित कई लोगों ने देशज टाइम्स को बताया कि बलरा गांव से राज्य मार्ग पर जाने आने के लिए महज 200 मीटर की छोटी सी लंबाई तय करने के लिए यहां के लोगों को तीन किमी की दूरी तय करनी पड़ती है।

लोगों का कहना है कि साप्ताहिक जांच में भी उछटी पंचायत का बलरा टोला पदाधिकारी के नजरों से ओझल है। प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद यहां झांकने तक नहीं आते। ऐसे में यहां की समस्याओं का निदान कौन करेगा?

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें