Darbhanga की AIIMS वाली पिच पर ब्राह्मण और राजपूत वाली बैटिंग…

spot_img

Published:

spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा में एम्स की पिच तैयार हो रही है। कहा जा रहा है। अगर, पिच पर मिट्‌टीकरण समतल हो गया, तो उसके दो दिनों बाद मैच शुरू हो जाएगा, यानि पीएम नरेंद्र मोदी इसके शिलान्यास के लिए दरभंगा की धरती पर आ जाएंगें।

यह बात एक तरफ, मगर इसी पिच पर अभी बातें हो रहीं ब्रा्हण और राजपूत की। मनोज झा और आनंद मोहन की। यानि फुल हाईवोल्टेज राजनीतिक मंच का केंद्र इन दिनों दरभंगा बन चुका है, जहां एम्स के बहाने दोनों ओर से चल रही तीर में नीतीश कुमार भी हैं। नरेंद्र मोदी भी हैं। दरभंगा और मधुबनी के सांसद भी हैं, तो दूर से दिल्ली और पटना की निगाह भी फिलहाल दरभंगा की पिच पर ही टिकी है। झंझारपुर में बीजेपी की रणभेदी शंखनाद के बाद दूसरा पड़ाव दरभंगा ही फिलहाल दिख रहा है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…

एम्स निर्माण को लेकर शोभन बाइपास में चल रहे भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर के अनशन सह महाधरना को संबोधित करते हुए मधुबनी के सांसद डा अशोक यादव के कहा कि एम्स के लिए जो जमीन की मूलभूत सुविधा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपलब्ध करा देंगे, यानी इस शोभन बाइपास वाली जमीन को अच्छी तरीके से समतल कराकर केंद्र सरकार को दे देंगे उसके दो दिनों के अंदर प्रंधानमंत्री यहां आकर एम्स का शिलान्यास कर देंगे।

शिलान्यास के बाद एम्स निर्माण काम शुरू हो जाएगा। आज गांधी जयंती में मौके पर हमलोगों ने प्रण लिया है की बिहार सरकार हमलोगों की बात नही मानेगी तो सड़क से सदन तक हमलोग सरकार का विरोध करेंगे। हमलोग चाहते हैं कि बिहार सरकार का कोई मंत्री आकर हमलोग को आश्वाशन की कितने दिनों में इस जमीन को समतल कराकर दिया जाएगा।

इधर महाधरना को संबोधित करते हुए भाजपा के फायरब्रांड नेता मधुबनी जिला के बिस्फी के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल राज्य सभा सांसद मनोज झा के द्वारा ठाकुर वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजद बिहार को जातीय विद्वेश फैलाकर 90 के दशक के दौर में ले जाना चाहती है। पूरे बिहार में जातीय नरसंहार करवाना चाहती है। लेकिन बिहार की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा राज्य सभा सांसद मनोज झा और अभी अभी जेल से छूटे आनंद मोहन दोनों एक ही पार्टी से आते है। ये दोनों मिलकर बिहार में ब्राह्मण और राजपूत को लड़ाने की साजिश करने लगे हैं। बिहार में ब्राह्मण और राजपूत भाई को लड़ाने की साजिश के तहत ही ऐसा बयान दिलाया गया है। जानबूझकर उन्होंने ठाकुरों को उकसाया है। मनोज झा ने जो बयान दिया है उसको लेकर ब्राह्मण ने प्रतिकार किया है।

ये लोग जातीय उन्माद फैलाना चाहते है। लेकिन बिहार की जनता बहुत ही सजग है। बिहार की जनता अब 90 के दशक में नहीं जाने वाली है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोट से देगी। जवाब उन्होंने कहा कि मनोज झा आनंद मोहन दोनों राजद के लोग हैं।ये लोग आपस में लड़ाई कर या सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में 40 में 40 सीट भाजपा ही जीतेगी।

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें