Darbhanga के MP Gopalji Thakur ने बताया CM Nitish को असुर, कहा- राक्षसों के खिलाफ किया सुंदरकांड और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

spot_img

Published:

spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा एम्स के मुद्दे पर सांसद गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में चल रहे अनशन सह धरना के दूसरे दिन मंगलवार को संध्या समय अनशन स्थल पर ही सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और सुन्दरकांड का आयोजन किया गया।

इसमे सांसद सहित सभी अनशनकारी एवं अनशन के समर्थन में धरना दे रहे 5 सौ से ऊपर भाजपा के नेताओं कार्यकर्ताओ एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिनियों ने सुन्दरकांड के पाठ में भाग लिया।

इस अवसर पर अनशन कर रहे सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार तथा पीएम मोदी की ओर से घोषित सभी एम्स बनकर स्वास्थ्य सेवा दे रहा है।

लेकिन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बिहार सरकार के कुछ जनधारहिंन मंत्री एवं नेताओं ने यहां का एम्स निर्माण में पीएम के घोषणा के समय से ही बाधा उत्प्नन कर रहे है ऐसे मिथिला विरोधी सीएम और घमंडिया गठबंधन के नेताओं के सदबुद्धि के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है।

सांसद श्री ठाकुर ने बिहार के सीएम को बिहार के लिए असुर बताते हुए कहा कि जिस तरह से रामराज की स्थापना में भगवान राम को असुर और राक्षसों ने बड़ा परेशानी उत्पन्न किया था। उसी तरह पीएम मोदी बिहार के 8 करोड़ लोगों के जनकल्याण के लिए दरभंगा में एम्स की सभी व्यवस्था की है।

लेकिन बिहार सरकार राक्षस के रूप में मिथिला और बिहार में राम राज की स्थापना में बाधा बन रहे हैं, जिस बाधा की समाप्ति के इस आयोजन के माध्यम से भगवान् राम तथा वीर बजरंगबली की आराधना की गयी है।

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें