Darbhanga के कुशेश्वरस्थान पूर्वी के केवटगामा में जन-संवाद, लोगों ने सुनाई अपनी बात, जाना सरकार का काम-काज

spot_img

Published:

spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स। सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु दरभंगा जिला अन्तर्गत कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के केवटगामा पंचायत के वार्ड नम्बर – 04 में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ की अध्यक्षता में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जन-संवाद कार्यक्रम को अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी के कर-कमलों से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया छेदी कुमार, प्रखण्ड प्रमुख विजय पासवान, सरपंच बबन दास, उप मुखिया सुरेश राम, उप सरपंच श्री लक्ष्मी राय, मुखिया संघ के सचिव एवं महिसौत के मुखिया जी श्री राजेश पासवन ने सहयोग प्रदान किया।

जन-संवाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा-सात निश्चय पार्ट-1/2, बिहार लोक सेवा का अधिकार अधिनियम,बिहार स्टार्ट-अप योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, संबल योजना, श्रमिकों के लिए बिहार भवन एवं अन्न सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना, शताब्दी योजना, मुख्यमंत्री साईकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जल-जीवन-हरियाली अभियान, बिहार ओद्यौगिक प्रोत्साहन (वस्त्र एवं चर्म) निति, मद्य निषेध अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) ने पोशाक योजना, साईकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना, मध्याह्न भोजन योजना, स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना के संबंध जानकारी दी।

सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) नेहा कुमारी ने समाज कल्याण विभाग के विभिन्न पेंशन योजना, अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, संबल योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता होने एवं रोजगार व शिक्षा के लिए 03 किलोमीटर की दूरी तय करने वालों को दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साईकिल दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म के युवक/युवतियों को अन्तर्जातीय विवाह के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 01 लाख रूपये का एफ.डी. वधु के नाम से दिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए शादी के दो वर्षों के अन्दर आवेदन करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आवेदन ऑनलाईन किया जा सकता है या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि बुनियाद केन्द्र में 50 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का आँख, कान की जाँच की जाती है और फिजियोथेरेपी के माध्यम से दिव्यांगता की ओर बढ़ने वाली बीमारी का ईलाज किया जाता है।

इस अवसर पर बैट्री चालित ट्राई साईकिल के लाभुक विपिन पोद्दार ने बताया कि किस तरह वे वे शिक्षक का कार्य अब बहुत ही आसानी से कर पा रहे हैं। वे कई प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं, पहले आने-जाने में काफी कठिनाई होती थी, जब से बैट्री चालित ट्राई साईकिल मिली है, तब से मानो मुझे अपना पैर मिल गया है।

डीपीएम (स्वास्थ्य) ने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजना, जननी बाल सुरक्षा योजना, पूर्ण टीकाकरण योजना, ओपीडी.में 108 प्रकार की दवाओं की उपलब्धता, परिवार कल्याण योजना, कुष्ठ रोग कल्याण योजना एवं स्वास्थ्य विभाग की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के हृदय में छेद है, उनके इलाज के लिए बिहार सरकार पूर्ण खर्च उठाती है। वैसे बच्चों को अहमदाबाद के विशेष अस्पताल में सर्जरी कराकर पूर्णतः ठीक कराया जा रहा है। यदि ऐसे बच्चें इस क्षेत्र में हैं, तो वे सिविल सर्जन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग की योजनाओं से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि सरकार कृषि की उन्नति के लिए कृषि फीडर में लगातार बिजली उपलब्ध करा रही है और किसानों को 70 पैसे प्रति युनिट बिजली मुहैय्या कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न मोटे अनाजों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु बीज भी उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत् तक के अनुदान पर विभिन्न कृषि यंत्र कृषकों को उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि जुताई, बुआई एवं फसल कटनी का काम आसानी से किया जा सके, यहाँ तक की फसल अवशेष का भी सदपयोग करने के लिए कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मखाना की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार 01 एकड़ की मखाना- खेती के लिए 72 हजार रूपये अनुदान के रूप में उपलब्ध करा रही है, इसका लाभ कुशेश्वरस्थान पूर्वी के कृषक उठा सकते हैं, क्योंकि यहाँ खेतों में कई महीनों तक पानी उपलब्ध रहता है।

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रितेश कुमार ने श्रम संसाधन विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न निर्माण कार्य में लगे मजदूर को लेवर कार्ड बनवाने तथा लेवर कार्ड बन जाने के उपरान्त 16 तरह की योजनाओं के लाभ प्राप्त होने की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक बार लेबर कार्ड बन जाने पर मजदूर तथा उसके परिवार को जीवन पर्यन्त विभिन्न सुविधा व सहायता मिलती है। मसलन औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपये, दो संतान के जन्म के अवसर पर पिता को 6-6 हजार रुपये व महिला मजदूर हैं तो तीन महीने की मजदूरी की सहायता राशि, साईकिल खरीदने के लिए 3,500 रूपये, बच्चों के प्रथम श्रेणी मैट्रिक पास करने पर 10से 20 हजार रुपये की पुरस्कार राशि, बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए खर्च, मजदूर की स्वभाविक एवं आकस्मिक मृत्यु के उपरान्त उनके आश्रितों को क्रमशः 02 लाख एवं 04 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाती है। 60 वर्ष के उपरांत प्रति माह एक हजार रुपये की पेंशन राशि प्रदान की जाती है।

इसके अतिरिक्त अन्य भी कई लाभ दिये जाते हैं। प्रवासी मजूदरों के दुर्घटना मृत्यु के उपरान्त भी 02 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाती है।

जन-संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल उमेश कुमार भारती ने नये राशन कार्ड बनाने, विधि-व्यवस्था, भूमि विवाद की सुनवाई, शांति-व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी को किसी योजना का लाभ प्राप्त करने या उसकी जानकारी की जरूरी हो, तो अपने प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी से सम्पर्क कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। यदि प्रखण्ड स्तर पर जानकारी नहीं मिल रही हो, तो अनुमण्डल कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अनुमण्डल स्तर पर भी प्रखण्ड के सभी पदाधिकारियों के कार्य की समीक्षा की जाती है।

अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ ने जन-संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं भूमि विवाद समाधान, भू-अभिलेखों के डिजेटाइजेशन एवं ऑनलाईन लगान रसीद कटाने, खतियान डाउनलोड करने की सुविधा से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी खतियान ऑनलाईन उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि जन-संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आपको सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके एवं आप उसका लाभ उठा सके। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपनी योजनाओं की जानकारी दी।

उप जन सम्पर्क निदेशक ने लगभग सभी योजनाओं की जानकारी दी, इसका लाभ आप उठा सकते हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ उठा कर आप अपने परिवार को आगे बढ़ावें। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, रोजगार के लिए लगातार काम कर रही है।

जन-संवाद कार्यक्रम के अवसर पर जीविका दीदी अनुराधा कुमारी एवं आस्था देवी ने अपनी अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह से जीविका से जुड़ने के उपरान्त उनका अंधकारमय जीवन रौशनी की ओर चल पड़ा। आज उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है, बच्चे पढ़ रहे हैं।

आस्था देवी ने बताया कि उनकी एक बेटी एयर होस्टेट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इस अवसर पर जीविका दीदी रौशनी कुमारी, अमृता कुमारी, कंचन देवी एवं बबीता कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन पंचायत के मुखिया छेदी कुमार ने किया।

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें