ये काठ की नाव पर सवार दरभंगा की बीजेपी…

spot_img

Published:

spot_img

मुख्य बातें: कई नावों को जोड़कर जलजमाव के बीच बनाया गया मंच, धरना के समर्थन में बुधवार को पहुंच रहे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी बघेल,केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, आज एम्स निर्माण को लेकर महाधरना के दूसरे दिन मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए हुआ सुंदरकांड

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर दरभंगा एम्स निर्माण का संकल्प लिए राजनीति के तमाम तीरों से सरकार को घेरने की कवायद में जुटे हैं। जब एम्स अनशन स्थल का मंच टूटा, तो उसे भी अस्त्र बनाकर एक विशेष वर्ग को पार्टी से जोड़ने का ऐसा मंच बनबाया जो लक्ष्य 2024 के करीब पार्टी को ले जाएगा।

जिस काठ की नाव से केवट ने श्रीराम को पार लगाया। ऐसा, जानकार मान रहे हैं, इसी काठ की नाव से दरभंगा बीजेपी भी लक्ष्य के आगे अग्रसर है। कारण, ये काठ की नाव के रास्ते जिस कठिन राह से सब निकलेंगे, पार्टी का बेरा पार ही लगाएंगें। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट.. 

एम्स निर्माण को लेकर आज दूसरे दिन भी भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर की ओर से अनिश्चितकालीन अनशन जारी है। इसमें सांसद सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वहीं पहले मंच टूट जाने के बाद भाजपा की ओर से दूसरे दिन एम्स निर्माण वाले शोभन बाइपास वाली जलजमाव के बीच कई नावों को एकसाथ जोड़कर एक मंच बनाया है।

इस मंच पर बैठकर आज से महाधरना किया जा रहा है। कई नावों को एकसाथ जोड़कर मंच बनाकर भाजपा बिहार सरकार को।बताना चाह रही है की जिस जमीन पर इतना जलजमाव है कि हमलोग को नाव पर मंच बनाकर धरना देना पर रहा है।

दरभंगा एम्स के मुद्दे पर सांसद गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में चल रहे अनशन सह धरना के दूसरे दिन मंगलवार को संध्या समय अनशन स्थल पर ही सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। इसमे सांसद सहित सभी अनशनकारी एवं अनशन के समर्थन में धरना दे रहे भाजपा के नेताओं कार्यकर्ताओं ने सुन्दरकाण्ड के पाठ में भाग लिया।

इस अवसर पर अनशन कर रहे सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार तथा पीएम मोदी की ओर से घोषित सभी एम्स बनकर स्वास्थ्य सेवा दे रहा है लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बिहार सरकार के कुछ मंत्री एवं नेताओं ने यहाँ का एम्स निर्माण में पीएम के घोषणा के समय से ही बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसे मिथिला विरोधी सीएम और घमंडी गठबंधन के नेताओं के सद्बुद्धि के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है।

दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर निर्विवाद और उपयुक्त 200 एकड़ जमीन देने की मांग को लेकर स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे है। स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर के समर्थन के लिए केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी बघेल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद में नेता विरोधी दल हरी सहनी सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता बुधवार को अनशन स्थल पर पहुंचेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया के निर्देश पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री पूरी टीम के साथ दरभंगा पहुंच रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा 750 बेड वाले दरभंगा एम्स के लिए राशि 1264 करोड़ की राशि दिए जाने और निदेशक की नियुक्ति होनी जाने के वाबजूद बिहार सरकार की ओर से अब तक एम्स निर्माण के अनुरूप उचित स्थल मुहैया नहीं कराने की वजह से इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।

बिहार सरकार द्वारा दरभंगा एम्स के लिए जो चिन्हित जगह है, उसे लेकर विवाद है। बिहार सरकार द्वारा दरभंगा एम्स निर्माण के लिए उपयुक्त 200 एकड़ जमीन सहित अन्य बुनियादी सुविधा जल्द उपलब्ध कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी सांसद गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में बिहार सरकार की चिन्हित गड्ढे वाली जमीन पर अनिश्चितकालीन अनशन किया जा रहा है।

 

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें