Darbhanga के चंदनपट्‌टी में बच्चा चोर के संदेह में वृद्ध महिला चढ़ी ग्रामीणों के हत्थे, भीड़ ने जमकर की महिला की पिटाई, महिला ने जो कहा, दिल छू लिया…

spot_img

Published:

spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा जिले के हायाघाट एपीएम थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी में बच्चा चोरी की अफवाह पर एक 55 वर्षीय महिला को स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई से महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एपीएम थाना की पुलिस ने महिला को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया है।

स्थानीय लोगों ने देशज टाइम्स को बताया कि तेज बारिश के दौरान चंदनपट्टी दरगाह के निकट एक महिला बारिश से बचने के लिए आश्रय के नीचे बैठी हुई थी।

इसी क्रम में वहां मौजूद पेड़ से जामुन तोड़ रहे कुछ बच्चे को उक्त महिला ने डरा धमका कर कहने लगे हमारे साथ चलो हमारे पास हथियार है। इसी दौरान बच्चे डर गए एवं आसपास के लोगों को चिल्लाकर इकट्ठा कर लिया।मौके मौजूद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी जिससे वह महिला घायल हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान लोगों ने इस मामले की सूचना एपीएम थाना की पुलिस को दी। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया एवं उक्त बेशुद्ध अवस्था में घायल महिला को अपने साथ थाने ले गई।

इस दौरान पुलिस ने महिला से पूछताछ की गई लेकिन वह बयान बदल-बदल कर बात कहती गई। थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि महिला मेंटली डिस्टर्ब है। पूछताछ किया गया है लेकिन कोई भी बात स्पष्ट नहीं हो रहा है।

पिटाई से जख्मी महिला अपना नाम नहीं बता रही है। लेकिन, यह कह रही है, मेरे तो खुद तीन तीन बच्चे है मैं क्यों बच्चा चोरी करूंगी।

थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि महिला मेंटली डिस्टर्ब है। उससे पूछताछ की जा रही है। उक्त महिला बार-बार बयान के मुताबिक कभी कुछ कह रही है,तो कभी कुछ बता रही है। उसका स्थिर बयान स्पष्ट नहीं हो रहा है। महिला गायत्री मंदिर लहेरियासराय निवासी बताई जा रही है।

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें