Darbhanga के कुशेश्वरस्थान में 58.717 लाख की सड़क निर्माण में मनमानी और धांधली का पर्दाफाश

spot_img

Published:

spot_img

त्रिभुवन कुमार, समाजसेवी (7903827498) की रिपोर्ट। कुशेश्वरस्थान के झीलोरिया में सत्य अहिंसा के पथ कार्य करने का संकल्प लेते हुए 58.717 लाख के सड़क निर्माण में मनमानी व धांधली का पर्दाफाश मैंने कर दिया है।

त्रिभुवन कुमार ने बताया कि वह दो दिवसीय दौरे पर कुशेश्वरस्थान गए थे। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बिंदुओं पर क्षेत्र भ्रमण किए। वहीं समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा, कुशेश्वरस्थान क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अनवरत जनताओं के दु:ख-दर्द का हिस्सा बनते हैं।

उस आलोक में गोठानी पंचायत अंतर्गत सतिघाट राजघाट से गोठानी मार्ग फर्स्ट पुलिया से झीलोरिया गांव तक लगभग 2100 फीट पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें 1100 फीट पर लगभग 2 महीना पूर्व पिचिंग कार्य किया गया है जो पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुका है।

वहीं, दो माह पूर्व भी अनियमियता पर दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर सही काम करने का अनुरोध किये थे। उसके बावजूद संवेदक संवेदक सुनील कुमार व मुंशी नवीन झा का मनमानी चरम सीमा पर अंततः उपरोक्त स्थल पर पहुंचे तो लगभग में 300 फीट कार्य अवैध तरीके से कर चुका है। जो जांच का विषय है।

इसके बाद निर्माणाधीन ढलाई को देखते हुए स्वतः जांच करने के लिए निर्धारित पैमाने को देखने के लिए गहराई तक जाने का प्रयास किये तो निर्धारित पैमाना 12 फीट चौड़ा और 6 इंच मोटा सड़क निर्माण को लेकिन संपूर्ण जगह पर 4 इंच ऊंचाई और कही 8 फिट तो कहीं 10 तो कहीं 12 फीट चौड़ाई ढलाई कर रहा था।

उपरोक्त बिंदु पर तुरंत 6 इंच ढालने व सरकार के द्वारा दिया हुआ निर्देश को पालन करने का सुझवा देते हुए। सम्बंधित स्क्विटीव इंजीनियर को कंप्लेन दर्ज किये।तो स्क्विटीव ने कहा 2 दिन के अंदर जांच करेंगे उसके बाद आप सभी मुल्क के मजबूत स्तंभ के माध्यम से जानताओ तक समर्पित किए हैं।

वहीं, समाजसेवी मुकेश कुमार पोद्दार ने कहा उपरोक्त निर्माणाधीन सड़क में हो रहे। धांधली पर अधिकारी एक्शन नहीं लेते हैं तो जनता स्वतः एक्शन लेना जानती है। जिसका संपूर्ण जिम्मेदारी अधिकारी को जाएगा। वहीं, ग्रामीण गोविंद कुमार सहनी ने कहा संवेदक शुरू से ही मनमानी तरीके से काम कर रहा है।

वहीं, सरकार व अधिकारी के अपेक्षा के अनुकूल संवेदक को कार्य दिया गया है ताकि जानताओ कोसही से काम करके देने के लिए लेकिन अपने कार्य में निष्पक्षता नहीं रखे हैं। हम ग्रामीण अनुरोध करते हैं सही काम करके जनताओ को समर्पित करें यह सड़क एकमात्र विकल्प।

रामनंदन कुमार, रूपेश कुमार, रणवीर कुमार, दिलखुश कुमार, मुकेश कुमार पोद्दार, गोविंद कुमार सहनी, अरविंद कुमार सहनी, रामबाबू यादव, चंद्र किशोर यादव, अजय सहनी, प्रहलाद सहनी, ललन यादव, उमेश यादव, महेश यादव सहित सैकड़ों जनमानस उपस्थित थे।

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें