Darbhanga ABVP CM College Unit, आकाश बने अध्यक्ष, रौशन संभालेंगे मंत्री की कमान

spot_img

Published:

spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा की सी एम कॉलेज इकाई का पुनर्गठन कॉलेज परिसर में किया गया जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा, नगर मंत्री अमित शुक्ला, मुकुंद माधव चौधरी, प्रोभेंद्र झा, अभय सिंह, प्रियांशु चौधरी, मो रुस्तम, आकाश सहनी मुख्य रूप में उपस्थित रहे।

सर्वसम्मति से कॉलेज इकाई अध्यक्ष के रूप में आकाश शर्मा, कॉलेज मंत्री के रूप में रौशन कुमार को दायित्व सौंपा गया। तत्पश्चात अध्यक्ष के द्वारा इकाई विस्तार कर मनोहर, प्रियम्बदा, चंदन को उपाध्यक्ष, संजना झा, सुमेधा श्रीवास्तव, मुकेश, हरिओम चौरसिया को कॉलेज सह मंत्री, सोनम कुमारी को कोषाध्यक्ष, आलोक मिश्र को एसएफडी प्रमुख एवं हबीबा

रहमान, कृष्णा मिश्रा को एसएफडी सह प्रमुख, रश्मि कुमारी को एसएफएस प्रमुख एवं आकाश मंडल को एसएफएस सह प्रमुख, हरभजन कुमार को खेल गतिविधि प्रमुख एवं अंबिका को सह खेल गतिविधि प्रमुख, अमन कुमार को राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख एवं आयुषी कुमारी को सह कला मंच प्रमुख, विशाल यादव को एनसीसी प्रमुख एवं सत्यम ठाकुर को एनसीसी सह प्रमुख, जितेंद्र कुमार को एनएसएस प्रमुख एवं स्नेहा, राघव, नूर फातिमा को एनएसएस सह प्रमुख, मुरारी यादव को

कला संकाय प्रमुख व मकसूद को सह प्रमुख, सुजीत कुमार को वाणिज्य संकाय प्रमुख एवं सुभाष कुमार व प्राची सह प्रमुख, गौरव कुमार, अविनाश कुमार को बीबीए संकाय एवं आदित्य, मेहूर को बीसीए संकाय प्रमुख व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में आकाश राम, अनुभव ठाकुर, सचिन कुमार, रौशन कुमार, हेमनारायण कुमार, शिवम ठाकुर, दिनकर कुमार, शिवकुमार, विकास, अजय, मिथुन कुमार, लाडली, रूकसार प्रवीण, शौर्य राज, हरुणिशा, संजना, नितेश प्रसाद, ऋषव राज सहित कुल 54 सदस्यों को दायित्व सौंपा गया।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा ने सभी नए कार्यकर्ताओं को संबोधन में बताया कि कार्यकर्ता केवल संगठन के साधन नही अपितु राष्ट्र पुनर्निमाण के भव्य संकल्प है। कार्यकर्ता को केवल कार्यक्रम की योजना करना ही नहीं बल्कि कार्य को करने वाला, बढ़ाने वाला, कार्य का विकास करने वाला, कार्य को संरक्षण एवं पोषण देते हुए विद्यार्थी परिषद के विचार को व्यवहारिक स्वरूप देने का योजक भी है।

नगर मंत्री अमित शुक्ला ने कहा की उचित निर्णय लेने की क्षमता परिषद के कार्यकर्ता बैठक का संचालन करते हुए छोटे बड़े विभिन्न विषयों, व्यक्ति, कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ता को सबके मत का सम्मान देते हुए गुण का विकास करते हुए प्रबंधन कुशलता सीखते है।

प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने सभी नए दायित्ववान कार्यकर्ताओ को शुभकामनाएं देते हुए कहा की सभी समस्याओं का उत्तर व्यक्ति है, इसीलिए व्यक्ति निर्माण महत्वपूर्ण है, परिषद का कार्यकर्ता शिक्षा जगत में नही बल्कि समाज में भी विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि बनकर तत्पर रहते है।

मुकुंद माधव चौधरी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विभिन्न सामाजिक स्तर व छात्रहित में चलाए जा सकने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मिशन साहसी, सर्जना निखार शिविर आदि से अवगत करवाया। नगर कार्यकारिणी सदस्य प्रियांशु चौधरी ने कॉलेज इकाई पुनर्गठन कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के महत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया जिसमें दर्जनों छात्र एवं परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

spot_img

Related articles

Recent articles

error: कॉपी नहीं, शेयर करें